नई दिल्ली, 20 दिसंबर, (वीएनआई) जम्मू-कश्मीर, लद्दाख समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का दौर जारी है, वहीं दिल्ली में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप कम नहीं हो रहा है।
भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि अगेले दो दिनों तक इन बफीर्ली हवाओं का प्रकोप राजधानी दिल्ली और एनसीआर में रहने वाला है, यही नहीं आज और कल यहां हल्की बारिश होने की भी आशंका है, जिसके कारण सर्दी में और इजाफा होने की आशंका है, यही नहीं यहां घना कोहरा भी छाया रह सकता है। वहीं मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में शुक्रवार को हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना भी जताई है। गौरतलब है कि पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते दिल्ली तक पहुंच रही बर्फीली हवा के कारण ठंड और ठिठुरन का दौर जारी रहने वाला है।
No comments found. Be a first comment here!