मुंबई, 10 फरवरी (सुनीलकुमार/वीएनआई)। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा अपनी 'तथाकथित शादी' की खबरे सुर्खियो मे आने से खासी नाराज है. उन्होंने ऐसी तमाम खबरो को अफवाह बताया और कहा ' कम् से कम उनके शादी की खबर की घोषणा तो उन पर छोड देनी चाहिये और जब तक वह कोई घोषणा नहीं करतीं, तब तक कोई अफवाह फैलाने की जरूरत नहीं है।'
गौरतलब है कि बोम्बे डाईंग कंपनी के नेस वाडिया से प्रीति की दोस्ती के बाद से ही नेस से ले कर कई अन्य लोगो के साथ उनकी शादी की खबरे लगातार उडती रही है पिछले साल खबर थी कि 'सोल्जर' की अभिनेत्री जनवरी में अपने अमरीकी प्रेमी जीन गुडएनफ के साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी और अब खबर है कि इस महीने वैलेंटाइन डे वाले दिन 14 फरवरी को वह अमरीका के लॉस एंजीलस शहर मे अपने अमरीकी प्रेमीके साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं।
इन खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्रीति ने ट्विटर पर लिखा, "मुझे लगता है कि आपके अखबारों को बंद कर देना चाहिए। सही खबर दें। लगातार अपने व्यक्तिगत जीवन के लिए लगाए जाने वाले कयासों से उब चुकी हैं। क्या आप लोग मेरी शादी की घोषणा मेरे ऊपर छोड़ सकते हैं? आखिरकार यह मेरा जीवन है, तो मुझे अकेला छोड़ दें।" उन्होंने कहा, "मैं अपनी निजी जिंदगी को लेकर चल रहे कयासों से परेशान हो चुकी हूं। मीडिया को पता है कि कैसे चीज को खराब किया जाता है, अब इसे रोकने की जरूरत है।"वी एन आई