बजट 2021 में क्या महंगा हुआ, क्या हुआ सस्ता

By Shobhna Jain | Posted on 1st Feb 2021 | देश
altimg

नई द‍िल्‍ली, 01 फरवरी, (वीएनआई)  वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का तीसरा बजट वित्त वर्ष 2021-22 पेश करते हुए अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि कोविड-19 संकट के बाद से अबतक सरकार कई मिनी बजट ला चुकी है। 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना महामारी की वजह से इस बार का पेपरलेस बजट एक टैब के जरिए पेश करते हुए कई ऐलान किये। निर्मला सीतारमण बजट 2020-21 में जहां कुछ वस्तुओं पर कस्टम ड्‍यूटी बढ़ाने की घोषणा की गई है, वहीं कुछ पर ड्‍यूटी घटाने के घोषणा की गई है। वित्त मंत्री ने ऐलान किया है कि मोबाइल उपकरण पर कस्टम ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है, अब इसे 2.5 फीसदी तक किया गया है। इससे मोबाइल फोन और चार्जर महंगा हो जाएगा। रत्न महंगे, ऑटो पार्ट्स महंगा, काबुली चना महंगा, यूरिया महंगा, डीएपी खाद महंगी, चना दाल महंगी, शराब महंगी, इलेक्ट्रॉनिक के सामान, महंगा। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल पर कृषि सेस लगाया गया है। इससे पेट्रोल 2.5 रुपये और डीजल पर 4 रुपये प्रति लीटर महंगा हो जाएगा।

वहीँ वित्तमंत्री की घोषणा के बाद इस बजट में जो चीजे सस्ती हुई है वो है, चमड़े के उत्पाद, नाइलॉन और पेंट, जूते, नाइलॉन के कपड़े, तांबे का सामान, ड्राई क्लीनिंग, पॉलिस्टर के कपड़े, स्टील के बर्तन, इंश्योरेंस और बिजली। हालांकि, कॉपर, स्टील, सोना और चांदी की कस्टम ड्यूटी घटाई गई है।  गौरतलब है प्रधानमंत्री मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि अभूतपूर्व परिस्थितियों के बीच केंद्रीय बजट 2021-22 पेश किया गया है। इससे गांव और किसान,कृषि क्षेत्र मजबूत होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, यह बजट भारत के भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है, इससे वेल्थ और वेलनेस में बढ़ोतरी होगी। बजट में महिलाओं और किसानों पर फोकस रखा गया है। यह बजट जान भी और जहान भी बरकरार रखने वाला बजट है। उन्होंने कहा इस बजट में आत्मनिर्भरता का विजन है। यह बजट विकास और विश्वास का है। गौरतलब है बजट को टेबलेट में लेकर संसद पहुंची निर्मला सीतारमण ने अपने करीब 1 घंटे 50 मिनट के भाषण में बजट 2021-22 के तहत कई घोषणाएं की। 


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day
Posted on 25th Apr 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

भूतकाल
Posted on 30th Mar 2016
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india