नई दिल्ली, 14 मई, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सोमवार शाम बारिश हुई जिसकी वजह से तापमान में कमी आई है और लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
गौरतलब है बीते शाम को शुरु हुई बारिश कई घंटों तक जारी रही तो कई हिस्सों में धूल भरी आंधी भी आई, इस बारिश की वजह से मंगलवार को भी दिल्ली एनसीआर का मौसम प्रभावित हुआ है और तापमान में कमी आई है। बारिश होने से पहले उच्चतम तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस था। वहीं बिहार की राजधानी पटना और राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में सोमवार को आसमान पर हल्के बादल छाए रहे, तो वहीं राजस्थान में में लगातार तीसरे दिन सोमवार को आंधी-बारिश ओलों का मौसम रहा। इससे जयपुर सहित कई शहरों में दिन का पारा एकसाथ 10 डिग्री तक लुढ़क गया और गर्मी से राहत मिली।
No comments found. Be a first comment here!