नई दिल्ली, 26 जनवरी, (वीएनआई) देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इस समय शीतलहर की चपेट में है। पहाड़ों पर लगातार हो रही भारी बर्फबारी के कारण मैदानी इलाके कांप रहे हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक पहाड़ों पर बर्फबारी जारी रहने से ठंड से फिलहाल राहत के आसार नहीं हैं। हालांकि दिल्ली-एनसीआर में आज मौसम साफ रहेगा। पहले आशंका जताई जा रही थी कि खराब मौसम का असर गणतंत्र दिवस की परेड पर भी पड़ सकता है, लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि 26 जनवरी को दिनभर आसमान साफ रहेगा। हालांकि कोहरे और धुंध के चलते दिल्ली आने-जाने वाली 11 ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी लेट रहीं, जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!