बर्मिंघम, 23 जून, (वीएनआई) बर्मिंघम क्लासिक टूर्नामेंट में खेले गए मुक़ाबले में वीनस विलियम्स को दूसरे दौर में जेलेना ओस्तापेंको ने हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। वहीं उनके चोट के कारण खेल के प्रति जुझारूपन ने इस तरह टूर्नामेंट से बाहर होने पर सोशल मीडिया में वह चर्चा का केंद्र बनी हुई है।
बर्मिंघम में खेले जा रहे रोथेसे क्लासिक के दूसरे दौर के मुक़ाबले में महिला एकल में जेलेना ओस्तापेंको ने चोट से जूझ रही 43 वर्षीय वीनस विलियम्स को 6-3, 5-7, 6-3 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। हालाँकि विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के लिए उनको वाइल्ड कार्ड इंट्री मिल गई है।
इससे पहले वीनस विलियम्स ने बर्मिंघम क्लासिक के पहले दौर में कैमिला जियोर्गी पर 3 घंटे, 17 मिनट में 7-6 (5), 4-6, 7-6 (6) से जीत के हासिल की और विंबलडन 2021 के बाद से अपनी पहली ग्रास-कोर्ट जीत हासिल की। वहीं पांच बार की एकल विजेता वीनस विलियम्स को तीन जुलाई से शुरू होने वाले आगामी विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया। वहीं वीनस के अलावा एलिना स्वितोलिना, हीथर वॉटसन और केटी बोल्टर को भी का वाइल्ड कार्ड मिला है। ये सभी खिलाड़ी मुख्य ड्रॉ में खेलती हुई दिखाई देंगी। गौरतलब है वीनस सात बार की ग्रैंड स्लैम विजेता रह चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!