नई दिल्ली, 14 फरवरी, (वीएनआई) भगोड़े कारोबारी विजय माल्या ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए कहा है कि पीएम मोदी बैंकों से क्यों नहीं कहते कि वो उनसे पैसे ले लें।
भारत के बैंकों से 9000 करोड़ रु लेकर भागने वाले माल्या ने कहा कि पहले भी उसने कोर्ट में सेटलमेंट का ऑफर दिया था। गौरतलब कि आर्थिक भगोड़ा घोषित हो चुके माल्या के प्रत्यर्पण केस में भारत को बड़ी कामयाबी मिली है। ब्रिटिश सरकार ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी है।
माल्या ने ट्वीट कर लिखा, मोदी के पिछले भाषण के बारे में मुझे मालूम हुआ, वे एक बहुत अच्छे वक्ता हैं। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि एक आदमी 9000 करोड़ रुपये लेकर भाग गया, उनका इशारा मेरी तरफ था। मैं पीएम से बड़े आदर से पूछना चाहता हूं कि आखिर क्यों वे बैंक को मुझसे पैसा लेने को नहीं कहते हैं, इससे कम से कम पब्लिक फंड की रिकवरी हो जाएगी। मैंने पहले भी कर्नाटक हाईकोर्ट में सेटलमेंट का ऑफर दिया था।'
No comments found. Be a first comment here!