नई दिल्ली, 01 अगस्त, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच देशभर में आज मनाये जा रहे ईद-उल-जुहा त्योहार के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को बधाई देते हुए कहा है कि ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है। उन्होंने ट्वीट क्र लिखा, 'ईद मुबारक। ईद-उल-जुहा का त्योहार आपसी भाईचारे और त्याग की भावना का प्रतीक है तथा लोगों को सभी के हितों के लिए काम करने की प्रेरणा देता है। आइए, इस मुबारक मौके पर हम अपनी खुशियों को जरूरतमंद लोगों से साझा करें और कोविड-19 की रोकथाम के लिए सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि ये दिन हमें एक न्यायपूर्ण, सामंजस्यपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए प्रेरित करता रहे। भाईचारे और करुणा की भावना बढ़े।
वहीं आज ईद के मौके पर दिल्ली की जामा मस्जिद में लोगों ने बकरीद की नमाज अदा की है। इस दौरान लोगों ने मास्क लगाया हुआ था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। गौरतलब है बकरीद मुसलमानों का ईद के बाद दूसरा सबसे बड़ा त्योहार है।