नई दिल्ली, 29 सितम्बर, (वीएनआई) भारत में लगातार बढ़ते कोरोना वायरस के मामले के बीच उपराष्ट्रपति वेंकैया नाडयू कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
उपराष्ट्रपति के आधिकारिक ट्विटर से दी गई जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का रूटीन के तौर पर आज सुबह कोरोना वायरस का टेस्ट किया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हालांकि वह असिंप्टोमैटिक हैं और उनका स्वास्थ ठीक है। उन्हें घर में क्वारेंटीन रहने की सलाह दी गई है। वहीं उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा नायडू का भी कोरोना टेस्ट किया गया था जोकि निगेटिव आया है, लेकिन उन्होंने भी खुद को आइसोलेट कर लिया है।
गौरतलब है कि आज उपराष्ट्रपति ने फिक्की द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया था। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति ने बेहतर गुणवत्ता की स्वास्थ सेवा को लोगों के लिए सस्ते में मुहैया कराए जाने का आह्वान किया।
No comments found. Be a first comment here!