सेन जोस, 10 मार्च, (वीएनआई) भारतीय उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कोस्टा रिका में भारतीय समुदाय के साथ एक कार्यक्रम के दौरान आतंकवाद और पाकिस्तान की आलोचना की।
उपराष्ट्रपति नायडू ने कहा कि आतंकवाद किसी एक देश की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा आतंकवाद से भारत लंबे समय से पीड़ित रहा है। अमेरिका कभी आतंकवाद से होनेवाली भारत की तकलीफ को नहीं समझता था, लेकिन आज वह भी समझ गया। उन्होंने कहा आतंकवाद किसी एक धर्म से नहीं जुड़ा है। हिंदू, मुस्लिम, ईसाई या कोई और धर्म क्यों न हो, किसी में भी आतंक की शिक्षा नहीं दी जाती है। उन्होंने आगे पाकिस्तान पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा पाक को आतंकियों को पनाह देने, उनकी फंडिंग करने का ठिकाना बताया है। साथ ही हाल ही में हुए आतंकियों के कैंप पर हुए एयर स्ट्राइक का जिक्र करते हुए कहा सुरक्षा बल के 40 जवान शहीद हो गए, हमारे पड़ोसी मुल्क ने आतंकियों को ट्रेनिंग देने, पनाह देने का काम किया है।
No comments found. Be a first comment here!