नई दिल्ली, 21 जनवरी (वीएनआई)| उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी ने आज अपने नवनियुक्त अमेरिकी समकक्ष माइकल आर. पेंस को भारत दौरे का निमंत्रण दिया और मजबूत द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने के लिए सामूहिक रूप से काम करने की इच्छा जताई।
उपराष्ट्रपति अंसारी ने बीते शुक्रवार को उपराष्ट्रपति पद ग्रहण करने वाले पेंस को बधाई देते हुए कहा, मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में हमारे मजबूत और गहरे संबंध नई ऊंचाइयों को छुएंगे। अंसारी ने कहा कि वह दोनों देशों के लोगों के आम हितों को बढ़ावा देने के लिए काम करने के लिए साथ मिलकर उत्सुक हैं और वह अमेरिकी उपराष्ट्रपति को शीघ्रातिशीघ्र आमंत्रित करते हैं।