न्यूयॉर्क, 2 नवंबर (वीएनआई)| फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में बदलाव नहीं करने और कंपनियों के तीसरी तिमाही के जल्द जारी होने वाले नतीजों के बीच बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए।
समाचार एजेंसी के मुताबिक, डॉव जोंस इंडस्ट्रियल एवरेज में 57.77 अंकों यानी 0.25 फीसदी की मजबूती के साथ 23,435.01 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 सूचकांक 4.10 अंकों यानी 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 2,579.36 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट सूचकांक 11.14 अंकों यानी 0.17 फीसदी की कमजोरी के साथ 6,716.53 पर बंद हुआ।
तूफान संबंधित बाधाओं के बावजूद अमेरिकी श्रम बाजार में मजबूती बनी हुई है और आर्थिक गतिविधियों में इजाफा हो रहा है। वाणिज्य विभाग की बीते सप्ताह की रिपोर्ट के मुताबिक, देश की अर्थव्यवस्था साल की तीसरी तिमाही में तीन फीसदी की वार्षिक दर से बढ़ी है लेकिन यह दूसरी तिमाही में 3.1 फीसदी थी।
No comments found. Be a first comment here!