नई दिल्ली, 04 फरवरी, (वीएनआई) चौरा-चौरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने को प्राथमिकता करार देते हुए लोगों से अपील की कि वो शपथ लें कि देश की एकता को बनाए रखना उनकी हमेशा प्राथमिकता रहेगी और किसी भी चीज से ऊपर देश का सम्मान होगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने चौरा-चौरी कांड को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हए कहा कि इस घटना के शहीदों को इतिहास के पन्नों में वो जगह नहीं मिली जिसके वो हकदार थे और ना ही उन शहीदों की उतनी चर्चा हुई, जितनी होनी चाहिए थी। लेकिन बावजूद इसके इन शहीदों का खून हमारे देश की मिट्टी में शामिल हैं और वो हमें हमेशा प्रेरित करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि चौरा-चौरी की घटना सिर्फ एक पुलिस स्टेशन में आग लगाने तक सीमित नहीं थी। इस घटना का संदेश बहुत बड़ा था। कई कारणों से इस घटना को छोटी घटना के तौर पर देखा जाता है, लेकिन हमे इसे एक परिपेक्ष्य में देखने की जरूरत है। यह आग सिर्फ पुलिस स्टेशन में नहीं लगी थी बल्कि देश के लोगों के दिल में लगी थी।
गौरतलब है कि चौरा-चौरी कांड के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर शहीदों की याद में यूपी सरकार ने यूपी के सभी 75 जिलों में एक वर्ष तक इसे मनाने का फैसला लिया है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने इस मौके पर वीडियो लिंक के जरिए डाक टिकट का भी शुभारंभ किया।