न्यूयॉर्क, 24 फरवरी (वीएनआई)| अमेरिकी डॉलर में फेडरल रिजर्व की ताजा रिपोर्ट में इस साल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीदों के बाद अन्य मुद्राओं के मुकाबले शुक्रवार को मजबूती दर्ज की गई।
शुक्रवार को न्यूयॉर्क ट्रेडिंग में यूरो में बीते सत्र के 1.2332 डॉलर के मुकाबले 1.2298 डॉलर की कमजोरी रही। वहीं, ब्रिटिश पाउंड में बीते सत्र में 1.3958 डॉलर के मुकाबले 1.3969 डॉलर की मजबूती रही।
डॉलर के मुकाबले ऑस्ट्रेलियाई डॉलर भी 0.7846 से घटकर 0.7835 हो गया। डॉलर सूचकांक बीते कारोबार में 0.16 फीसदी की बढ़त के साथ 89.874 पर रहा।फेडरल रिजर्व ने शुक्रवार सुबह अपनी अर्धवार्षिक मौद्रिक नीति रिपोर्ट जारी की, जिसमें इस साल ब्याज दरों में इजाफे के रुख को बरकरार रखा गया है।
No comments found. Be a first comment here!