नई दिल्ली, 20 अगस्त, (वीएनआई) लम्बे समय से चल रहे भारत चीन के बीच सीमा विवाद को खत्म करने के लिए आज एक बार फिर से दोनों देशों के बीच अहम बैठक होगी।
एक जानकारी के अनुसार यह बैठक वर्किंग मैकेनिज्म फॉर कंसल्टेंशन एंड कोऑर्डिनेशन की होगी, जिसे भारत-चीन के बीच चल रहे सीमा विवाद को खत्म करने के लिए किया जाएगा।
गौरतलब है कि भारत और चीन के बीच 26 जुलाई से इस विवाद को खत्म करने के लिए दोनों देश प्रयासरत हैं, लेकिन यह विवाद अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हो सका है। वहीं दोनों देश इससे पहले सीमा से अपनी सेनाओं को वापस बुलाने को लेकर राजी हो चुके थे, लेकिन बावजूद इसके यह प्रक्रिया चीन की ओर से अभी तक पूरी नहीं हो सकी है।