लखनऊ, 10 जुलाई, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के कानपुर शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे के आज सुबह एक एनकाउंटर में मारे जाने को लेकर खड़े हो रहे सवालों के बीच यूपी पुलिस एसटीएफ ने एक प्रेस नोट जारी कर घटना के बारे में विस्तार से बताया है।
एसटीएफ की ओर से कहा गया कि जिस दौरान अभियुक्त विकास दुबे को उज्जैन से लाया जा रहा था उसी बीच रास्ते में मवेशियों का एक झुंड आने से वाहन के ड्राइवर ने अपना नियंत्रण खो दिया। एसटीएफ की टीम दुबे को जिंदा पकड़ने के लिए उसके करीब जाने की कोशिश की, लेकिन वह गोलियां चलाता रहा। पुलिस ने आत्मरक्षा में पलटवार किया जिसमें वह मारा गया। वहीं अचानक हुई इस दुर्घटना से वाहन में बैठे पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि विकास दुबे द्वारा की गई फायरिंग में एसटीएफ यूपी के मुख्य आरक्षी शिवेन्द्र सिंह सेंगर और आरक्षी विमल यादव घायल हो गए, उनका उपचार चल रहा है।
No comments found. Be a first comment here!