लंदन, 30 मई, (वीएनआई)। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान इयोन मोर्गन का अंतिम वनडे मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात विकेट से मिली हार के बाद कहना है कि उनकी टीम ने एक सबक सीखा है। तीन वनडे मैचों की इस सीरीज को हालांकि, इंग्लैंड ने 2-1 से जीता है।
एक जून से शुरू हो रहे चैम्पियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में इंग्लैंड की टीम का सामना इसी दिन बांग्लादेश के खिलाफ होगा। मोर्गन का कहना है कि इस टूर्नामेंट के लिए उनकी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए एक सबक मिली है। मोर्गन ने कहा, हमारी टीम को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए सबक मिला है। टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों को अनुशासित रहने की जरूरत है। वहीं इंग्लैंड टीम के कोच ट्रेवर बेलिस ने कहा कि उनकी टीम ने परिस्थितियों को सही से नहीं समझा। इस परिणाम से पता चलता है कि टीम को चैम्पियंस ट्रॉफी में बड़े इरादों के साथ उतरना होगा।