नई दिल्ली, 31 जनवरी, (वीएनआई) संसद के आज से शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा देश में बार-बार चुनाव से प्रभावित होते हैं संसद के सत्र।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा बजट सत्र में आपका और सभी सांसदों का मैं स्वागत करता हूं, आज की वैश्विक स्थिति में भारत के लिए बहुत सारे अवसर हैं, यह सत्र देश की आर्थिक प्रगति, टीकाकरण कार्यक्रम, मेड इन इंडिया वैक्सीन के बारे में दुनिया में विश्वास जगाता है। उन्होंने आगे कहा इस सत्र में भी चर्चा के मुद्दे और खुले विचारों वाली बहस वैश्विक प्रभाव के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बन सकते हैं, मुझे उम्मीद है कि सभी सांसद, राजनीतिक दल खुले दिमाग से मुद्दों पर चर्चा करेंगे और देश को तेजी से विकास के पथ पर ले जाने में मदद करेंगे।
दो चरणों में शुरू होने वाले इस बजट सत्र में सेंट्रल हॉल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी, वहीं राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लोकसभा में देश का आर्थिक सर्वे पेश करेंगी। इसके अगले दिन यानी 1 फरवरी को देश का आम बजट पेश किया जाएगा। गौरतलब है कि इस बार बजट सत्र के शुरूआती दो दिनों में संसद के दोनों सदनों में कोई शून्यकाल और प्रश्नकाल नहीं होगा। दो चरणों होने वाला यह बजट सत्र 8 अप्रैल तक चलेगा।
No comments found. Be a first comment here!