नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) कोरोना वायरस कारण सोशल डिस्टेंसिंग जैसे सुरक्षा उपायों को देखते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय ने आज प्रथम वर्ष व दूसरे वर्ष के छात्रों की परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है।
डीयू के परीक्षा डीन प्रो विनय गुप्ता ने अपने दिशा-निर्देश में कहा कि प्रथम और दूसरे वर्ष के छात्रों की ओपन बुक परीक्षा नहीं होंगी। प्रथम व दूसरे वर्ष के रेगुलर छात्रों की बात की जाए तो उनका मूल्यांकन 50 फीसदी वर्ष सेमेस्टर के लिए दिए गए असाइंमेंट के आधार पर होगा। वहीं, 50 फीसदी छात्रों का मूल्यांकन पिछले सेमेस्टर में लाए गए अंकों के आधार पर होगा, लेकिन एसओएल के प्रथम व दूसरे वर्ष के छात्रों की और एनसीवेब के प्रथम व दूसरे वर्ष के छात्रों की बात करें तो इनका मूल्यांकन इन्हें दिए गए असाइंमेंट के आधार पर किया जाएगा।
गौरतलब है डीयू के यह दिशा-निर्देश में प्रथम व दूसरे वर्ष के कॉलेजों में पढ़ने वाले रेगुलर छात्रों, स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग, एसओएल के छात्र और नॉन कॉलिजिएट वूमेन एजुकेशन बोर्ड की छात्राओं के लिए हैं। जबकि डीयू के रेगुलर, एसओएल और एनसीवेब के स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों की ही परीक्षाएं जुलाई में होंगी। साथ ही पीजी के अंतिम वर्ष के छात्रों की भी परीक्षाएं होगी, लेकिन उन्हें ओपन बुक परीक्षा देनी होगी।
No comments found. Be a first comment here!