नई दिल्ली, 11 अक्टूबर, (वीएनआई) भारत दौरे पर आ रहे चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत के प्रधानमंत्री मोदी से आज तमिलनाडु के तटीय शहर महाबलीपुरम में मुलाकात होगी।
प्रधानमंत्री मोदी और जिनपिंग के बीच 11 और 12 अक्टूबर को मुलाकात होगी। महाबलीपुरम में हो रही इस अनौपचारिक मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री मोदी, चीनी राष्ट्रपति के साथ अर्जुन पेनेंस पर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी अर्जुन पेनेंस के बाद चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पंचरथ पर ले जाएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी तट मंदिर में चीनी राष्ट्रपति को ले जाएंगे जो समुद्र के किनारे बना है, जहाँ चीनी राष्ट्रपति के स्वागत के लिए भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में चीनी राष्ट्रपति दक्षिण भारत की नृत्य संगीत परंपरा से रूबरू होंगे। गौरतलब है 15वीं बार है जब विश्व की दो महाशक्तियों के बीच मुलाकात होगी। इससे पहले अब तक 14 बार दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!