नई दिल्ली, 30 जून (वीएनआई) भारत ने आज कहा कि उसने चीन से कहा है कि चीनी सैनिकों द्वारा सीमा क्षेत्र में सड़क का निर्माण 'भारत की सुरक्षा के निहितार्थ गंभीर है' और बीजिंग से आग्रह किया है कि वह 'यथास्थिति में एकतरफा बदलाव नहीं करे।'
भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान के मुताबिक, चीनी की हालिया कार्रवाई को लेकर भारत बेहद चिंतित है और चीनी सरकार को अवगत करा दिया गया है कि इस तरह का निर्माण यथास्थिति में अहम बदलाव दर्शाएगा, जो भारत की सुरक्षा के निहितार्थ गंभीर है। बयान के मुताबिक, भारत ने इस बात को रेखांकित किया है कि नई दिल्ली तथा बीजिंग ने साल 2012 में एक समझौता किया था कि जहां पर भारत, चीन तथा तीसरे देश की सीमा (ट्राइजंक्शन) मिलती है, उससे संबंधित मुद्दे का निपटारा संबंधित देशों के परामर्श से किया जाएगा।
भारत ने बयान में कहा, ट्राइजंक्शन पर किसी भी तरह का एकतरफा फैसला समझौते का उल्लंघन है। बयान के मुताबिक, जहां तक सिक्किम क्षेत्र की सीमा की बात है, तो भारत तथा चीन ने 2012 में एक और समझौता किया था, जिसमें सीमांकन को लेकर परस्पर सहमति को दोहराया गया था। विदेश मंत्रालय ने कहा, "यह आवश्यक है कि सभी संबंधित पक्ष अधिक से अधिक संयम बरतें और यथास्थिति को एकपक्षीय रूप से न बदलने के परस्पर समझौते का पालन करें। बयान के मुताबिक, भारत-चीन सीमाई इलाके में भारत ने शांति तथा सौहार्दता का परिचय दिया है। बयान में कहा गया, "भारत, चीन के साथ सीमा संबंधी सभी मुद्दों का समाधान शांतिपूर्ण ढंग से वार्ता के माध्यम से करने के लिए प्रतिबद्ध है।"