गुरुग्राम, 11 सितम्बर (वीएनआई)| गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के सात वर्षीय छात्र प्रद्युम्न की निर्मम हत्या के मामले में स्कूल के दो वरिष्ठ अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, स्कूल के उत्तरी भारत प्रमुख फ्रांसिस थॉमस और कोऑर्डिनेटर और एचआर प्रमुख को रविवार रात किशोर न्याय अधिनियम (जेजेए) की धारा 75 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, सोमवार सुबह उन्हें एक अदालत में पेश किया जाएगा। इससे पहले, रविवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामविलास शर्मा ने कहा था कि स्कूल प्रबंधन पर भी किशोर न्याय अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
आठ सितंबर को पुलिस ने स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार को प्रद्युम्न की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था, लेकिन बहुत से लोगों का मानना है कि उसे बलि का बकरा बनाया गया है। इस शख्स के परिवार वालों ने भी यह दावा किया कि वह गरीब है इसलिए उसे झूठे आरोप में फंसाया गया है। वहीं, रविवार को स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें नौ पत्रकारों और फोटो पत्रकारों सहित करीब 50 लोग घायल हो गए।
No comments found. Be a first comment here!