कोच्चि, 16 नवंबर, (वीएनआई) केरल के बहुचर्चित सबरीमाला मंदिर में प्रवेश के लिए भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई कोच्चि पहुंचीं, लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है।
केरल के बहुचर्चित सबरीमाला मंदिर में हर उम्र की महिलाओं की एंट्री को लेकर जारी विवाद के बीच आज मंदिर के द्वार फिर खुल गए हैं, इसी बीच भूमाता ब्रिगेड की संस्थापक और सामाजिक कार्यकर्ता तृप्ति देसाई आज सुबह सबरीमाला मंदिर में दर्शन के लिए कोच्चि पहुंची हैं लेकिन उन्हें एयरपोर्ट पर ही रोक लिया गया है, सुरक्षा के मद्देनजर प्रांत के 5 जिलो में धारा 144 भी लागू है। गौरतलब है कि तृप्ति देसाई ने ऐलान किया था कि वो आज मंदिर में दाखिल होंगी और भगवान अयप्पा के दर्शन करेंगी। वहीं तृप्ति की एयरपोर्ट पर रोके जाने की सूचना के बाद एयरपोर्ट के बाहर अरवाइल लॉन्ज में सैकड़ों की संख्या में लोग जमा हैं, वहां पर मौजूद लोग तृप्ति के आने का विरोध कर रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि किसी भी कीमत पर तृप्ति को मंदिर के अंदर घुसने नहीं दिया जाएगा।
No comments found. Be a first comment here!