वाशिंगटन, 15 मार्च (वीएनआई )। अमेरिकी न्याय विभाग ने 'फैट लियोनार्ड' रिश्वतखोरी मामले में नौसेना के पूर्व रियर एडमिरल ब्रुस लवलेस और 8 अन्य सैन्यकर्मियों पर भ्रष्टाचार समेत अन्य आरोप तय किए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक इन पर सिंगापुर के रक्षा ठेकेदार और ग्लेन डिफेंस मरीन एशिया कंपनी के पूर्व प्रमुख लियोनार्ड ग्लेन फ्रांसिस (जिसे 'फैट लियोनार्ड' नाम दिया गया है) से आठ साल की अवधि के दौरान रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया है।
स्थानीय मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक, धन देने के बदले में फ्रांसिस को खुफिया सूचनाएं मिलती थीं जिनके बल पर वह अमेरिकी नौसेना के जहाजों की सर्विसिंग का ठेका हासिल किया करता था।
सान डियागो की संघीय अदालत में पेश दस्तावेजों के मुताबिक, कंपनी ने रिश्वत के तौर इन नौ लोगों को सेक्स वर्कर की सेवाओं से लेकर, भव्य भोजन, 25,000 डॉलर कीमत की घड़ियां, 2,000 डॉलर की कीमत वाले कोहिबा सिगार के डिब्बे, उच्च कोटि की शराब आदि उपलब्ध कराए थे।
अभियोग पक्ष के मुताबिक प्रतिवादियों ने मई 2008 में फिलीपींस में मकाती शांगरी-ला होटल के प्रेसिडेंसियल सुइट में सेक्स वर्कर के साथ एक पार्टी में वहां उपलब्ध सारी शैंपन पी गए थे, जिसका बिल 50,000 डॉलर से भी अधिक आया था।
फ्रांसिस ने अपना दोष कबूल लिया है।
यूएसए टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार को भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी की जांच के सिलसिले में 25 और लोगों पर आरोप लगाया गया है।
सभी आरोपियों में से 20 आरोपी अमेरिकी नौसेना के मौजूदा या पूर्व अधिकारी हैं और पांच ग्लेन रक्षा अधिकारी हैं।