पणजी, 31 दिसंबर, (वीएनआई) गोवा में सनबर्न महोत्सव में हिस्सा लेने गए पर्यटकों की मौत से सरकार और विपक्ष भी इस मसले पर आमने-सामने हो गए हैं।
गौरतलब है गोवा में लोकप्रिय इलेक्ट्रॉनिक डांस म्युजिक फेस्टिवल में हो रही मौत पर काफी हंगामा खड़ा हो गया है। वहीं पिछले तीन दिनों में इस महोत्सव में तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इन पर्यटकों ने महोत्सव स्थल के बाहर बेचैनी की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया है जहां उनकी मौत हो गई। जिस पर्यटक की मौत हुई है उसका नाम संदीप कोट्टा (24) है, जोकि बेंगलुरू के रहने वाले थे। वह रविवार को वेगटर बीच पर इस महोत्सव में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे, लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इससे पहले इस महोत्सव के पहले दिन दो दोस्तों साईं प्रसाद मलयाला और वेंकट सत्यनारायण की मौत हो गई थी। दोनों ही आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे।
No comments found. Be a first comment here!