श्रीनगर, 30 सितम्बर, (वीएनआई) दक्षिणी कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित शोपियां जिले में आज सुबह आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया। इस हमले में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया है। वहीं हमले के बाद आतंवकादी फरार हो गए।
सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ये आतंकवादी इसी इलाके में छिपे हुए हैं।
गौरतलब है कि आतंवादियों ने पुलिस स्टेशन पर चारों से तरफ से हमला किया। वे शहीद पुलिसकर्मी की राइफल लेकर फरार हो गए। सूत्रों के अनुसार यह आतंकवादी एफआईआर दर्ज कराने के नाम पर पुलिस थाने में घुसने में कामयाब हुए। बता दें कि शोपियां में बड़ी संख्या में आतंकवादी सक्रिय हैं। यहां अक्सर हमले होते रहते हैं।
इससे पहले गुरुवार को आंतकवाद के खिलाफ चार अलग- अलग अभियान में एक सैनिक शहीद हो गया था और हिज्बुल मुजाहिदीन तथा लश्कर-ए-तैयबा के तीन आंतकवादी मारे गए थे। इन अभियानों में कुल मिला कर छह लोग मारे गए थे।
No comments found. Be a first comment here!