नई दिल्ली, 11 नवंबर, (वीएनआई) आइसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन शीर्ष स्थान पर बने हुए हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में भारतीय कप्तान कोहली जहां नंबर एक पर हैं, वहीं गेंदबाजी में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ एंडरसन भी पहले स्थान पर हैं। जबकि ऑलराउंडरों की रैंकिंग में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले स्थान पर विराजमान हैं। बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान, न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे स्थान, इंग्लैंड के जो रूट चौथे और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर पांचवे स्थान पर है।
इसके अलावा हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद क्रिकेट को अलविदा कहने वाले श्रीलंका के स्पिनर रंगना हेराथ आठवें स्थान पर रहकर क्रिकेट से विदा हो गए। श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने वाले इंग्लिश विकेटकीपर बेन फोक्स को रैंकिंग में 69वां स्थान और बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स ने 41 स्थान की छलांग लगाते हुए 46 वें नंबर पर पहुंच गए। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद जिम्बाब्वे के कप्तान हैमिल्टन मसाकादजा 12 स्थान छलांग के साथ 34वें और शॉन विलियम्स 77वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
गेंदबाज़ो की रैंकिंग में इंग्लैंड के स्पिन अॉलराउंडर मोईन अली को श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में 8 विकेट लेने के बाद 27वें नंबर पर आ गए हैं। जिम्बाब्वे के खिलाफ 11 विकेट झटकने वाले बांग्लादेश के तैजल इस्लाम अब 31वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं भारतीय अॉलराउंडर रवींद्र जडेजा भी अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी के दम पर पांचवें स्थान पर हैं। गेंदबाज़ी में दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, पाक्सितान के मोहम्मद अब्बास तीसरे स्थान पर और दक्षिण अफ्रीका के वर्नन फिलैंडर चौथे स्थान पर है।
No comments found. Be a first comment here!