नई दिल्ली, 04 जून, (वीएनआई) कश्मीर घाटी के कुलगामा जिले में आज आतंकियों ने पुलिस पार्टी को निशाना बनाकर हमला किया। जिसमे एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। जिसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
पुलिस के अनुसार कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपोरा बाजार में गश्त कर रही पुलिस पार्टी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में पुलिसकर्मी तो बच गए, लेकिन एक स्थानीय नागरिक घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद आतंकी वहां से फरार हो गए। जिसके बाद सेना ने घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। साथ ही पुलिस नाके पर भी सख्ती बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कश्मीर घाटी में पिछले कुछ दिनों के अंदर कई आतंकी कमांडर मारे गए हैं। जिस वजह से आतंकी संगठन बौखलाए हुए हैं और लगातार सुरक्षाबलों को अपना निशाना बना रहे हैं।
No comments found. Be a first comment here!