नई दिल्ली १७ अप्रैल (वीएनआई) गुजरात में पटेल समाज को आरक्षण की मांग को एक बार फिर से ज़ोरशोर से दोहराने और जेल में बंद हार्दिक पटेल को छुड़ाने के लिए ्पटेल समाज सड़कों पर उतर ाया है हैं। पटेल समाज ने मेहसाणा में जेल भरो आंदोलन के रूप मे उग्र प्रदर्शन किया जिससे इस इलाके में कर्फ्यू लगाना पड़ा है । मेहसाणा में दो मंत्रियों के दफ्तर पर भी हमला किया गया है। इनमें गुजरात के गृह मंत्री रजनी पटेल और स्वास्थ्य मंत्री नितिन पटेल शामिल हैं। सांसद जयश्री बेन पटेल के दफ्तर में भीड़ ने तोड़फोड़ की। मेहसाणा में हिंसा पर काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं।पथराव और पुलिस कार्रवाई में अब तक करीब 20 लोगों के घायल होने की खबर आई है। दूसरी तरफ सोमवार को गुजरात बंद को देखते हुए राज्य में सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया जा रहा है, साथ ही महेसाणा के साथ-साथ संवेदनशील सूरत में भी इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।गौरतलब है कि सूरत में भी आज छिटपुट घटनाएं हुई हैं। सूरत के कापोद्रा और वराछा पुलिस थाना इलाकों में भी धारा 144 लागू कर दी गई है।