नई दिल्ली, 17 अगस्त, (वीएनआई) जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित करालगंड में सुरक्षाकर्मियों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जहां कुछ आंतकियों के छिपे होने की खबर हैं।
इससे पहले कुपवाड़ा के नौगाम सेक्टर में बीते गुरुवार को घुसपैठ के दौरान आतंकियों के साथ हुए सेना के टकराव में 4 जवान घायल हो गए थे, जिसके बाद पूरे इलाके में बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन चला गया था। वहीं पुलिस अधिकारी ने इस बारे में बताया कि बीते गुरुवार सुबह साढ़े नौ बजे सेना की 8 बिहार रेजीमेंट ने कुछ आतंकियों को घुसपैठ करते हुए देखा, जिसके बाद जवानों ने उन्हें ललकारा तो उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी।
गौरतलब है कि खुफिया विभाग की जानकारी के अनुसार यहां 600 आतंकी बैठे हैं और वह किसी भी समय मौका मिलने पर भारत में घुसपैठ करने की कोशिश में हैं। इन घुसपैठियों को पाकिस्तान की ओर से मदद की जा रही है। सूत्रों के अनुसार टंगधर सेक्टर में 79 आतंकियों के मूवमेंट को देखा गया है। जबकि केरन सेक्टर में 117 आतंकियों के मौजूद होने की खबर है।
No comments found. Be a first comment here!