मैनपुरी, 21 अप्रैल, (वीएनआई) यूपी के मैनपुरी में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा में 7 लोगों की मौत हो गई है और 34 लोग गंभीर रूप से घायल है। घायलों को सैफई के पीजीआई अस्पताल भर्ती कराया गया है।
करहल थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 87 किमी कट पर यह हादसा हुआ है, मौके पर एसपी अजय शंकर रॉय सहित भारी पुलिस फोर्स उपस्थित है। हादसा इतना भयानक था कि बस का सामने के हिस्से के पूरी तरह परखच्चे उड़ गए हैं, पुलिस ने क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकाला, दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की पहचान हो गई है, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
No comments found. Be a first comment here!