नई दिल्ली, 13 नवंबर, (वीएनआई) दिल्ली में कई दिनों से बढ़ते प्रदूषण के कारण हवा का स्तर बेहद खतरनाक हो गया है। जिस कारण दिल्ली-एनसीआर में अगले दो दिन सभी स्कूल बंद करने के का निर्देश मिला।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित पैनल ईपीसीए ने आज दिल्ली-एनसीआर के स्कूल अगले दो दिनों यानी 15 नवंबर तक बंद करने के आदेश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण एवं रोकथाम प्राधिकरण ने दिल्ली-एनसीआर में 15 नवंबर तक हॉट मिक्स प्लांट और स्टोन क्रशर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। वहीं फरीदाबाद, गुड़गांव, गाजियाबाद, नोएडा, बहादुरगढ़, भिवाड़ी, ग्रेटर नोएडा, सोनीपत और पानीपत में कोयला और अन्य ईंधन आधारित उद्योग भी 15 नवंबर तक बंद रहेंगे। दिल्ली के वैसे उद्योग जो अब तक नैचरल गैस पर आधारित नहीं है, वे भी इस अवधि तक संचालित नहीं हो पाएंगे।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर लिखा, उत्तर भारत में पराली प्रदूषण के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल कल और परसों के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
No comments found. Be a first comment here!