नई दिल्ली, 16 दिसंबर, (वीएनआई) केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने किसानों को तुरंत हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश देने की याचिका पर सुनवाई करते हुए किसान संगठनों और राज्यों को जारी नोटिस किया।
सुप्रीम कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए किसान संगठनों, केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी कर मामले को जल्द सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाने को कहा है। वहीं अदालत की ओर से अब किसान संगठनों को नोटिस दिया गया है। जबकि याचिकाकर्ता की ओर से सुप्रीम कोर्ट में शाहीन बाग केस का हवाला दिया गया था। गौरतलब है राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर हजारों किसान अपनी मांगो लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।