नई दिल्ली, 28 अगस्त, (वीएनआई) सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 कमजोर किए जाने के खिलाफ आज 14 याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है। हालाँकि इनमें कुछ याचिका कश्मीर में लगी पाबंदियों को हटाने के लिए भी थी।
सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई अब अक्टूबर में करेगा, इस मामले को अदालत की संविधान पीठ सुनेगी।सुप्रीम कोर्ट ने इसी के साथ ही जम्मू-कश्मीर में मीडिया की आजादी को लेकर भी केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है और सात दिन में जवाब देने को कहा है। वहीं सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र के जम्मू-कश्मीर के लिए वार्ताकार नियुक्त करने के अनुरोध को खारिज कर दिया।
इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर में लगे तमाम पाबंदियों को लेकर बड़ा आदेश दिया। मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई ने कहा कि भारत के नागरिक के तौर पर हर इंसान को देश के किसी भी हिस्से में घूमने-फिरने की आजादी है।
No comments found. Be a first comment here!