पर्थ, 3 जनवरी (वीएनआई)| होपमैन कप में खेले गए मुकाबले में स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पहले मुक़ाबले में डान इवांस को 6-3, 6-4 से हराकर छह माह बाद टेनिस कोर्ट पर बेहतरीन वापसी की है। ।
उल्लेखनीय है कि स्विट्जरलैंड के 35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी फेडरर पिछले साल विबंलडन टूर्नामेंट के बाद घुटने की चोट के कारण कोर्ट से दूर थे। अपने अब तक के टेनिस करियर में 17 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीतने वाले खिलाड़ी के पूर्व कोच पॉल एनाकोनो का कहना था कि फेडरर टेनिस जगत में वापसी कर एक और ग्रैंड स्लैम जीत सकते हैं। फेडरर के मुकाबले के अलावा इस टूर्नामेंट में खेले गए एक अन्य मुकाबले में बेलिंडा बेनसिक ने विश्व की 76वीं वरीयता प्राप्त हीथर वाटसन को 7-5, 3-6, 6-2 से मात दी।