मुंबई, 27 जनवरी | बीते सप्ताह सेंसेक्स और निफ्टी ने नई ऊंचाईयां छुई और सेंसेक्स पहली बार 36,000 के और निफ्टी 11,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर बंद हुआ। शेयर बाजारों की इस तेजी में अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की उस रिपोर्ट का प्रमुख योगदान रहा, जिसमें वित्त वर्ष 2018-19 में भारतीय अर्थव्यवस्था में तेजी आने का अनुमान लगाया गया है।
आईएमएफ ने कहा है कि भारतीय अर्थव्यवस्था दुनिया की सबसे तेजी से बढ़नेवाली अर्थव्यवस्था होगी। शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के दिन छुट्टी के कारण शेयर बाजार बंद रहे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 538.86 अंकों या 1.52 फीसदी की तेजी के साथ 36,050.44 पर तथा निफ्टी 174.95 अंकों या 1.61 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 11,069.65 पर बंद हुआ। बीएसई के मिडकैप सूचकांक में 0.43 फीसदी तथा स्मॉलकैप सूचकांक में 0.59 फीसदी की तेजी दर्ज की गई।सोमवार को सेंसेक्स में 286.43 अंकों या 0.81 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 35,798.01 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 341.97 अंकों या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 36,139.98 पर बंद हुआ। बुधवार को कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स की 21.66 अंकों या 0.06 फीसदी की तेजी के साथ 36,161.64 पर बंद हुआ। गुरुवार को निवेशकों द्वारा मुनाफावसूली के कारण सेंसेक्स 111.20 अंकों या 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 36,050.44 पर बंद हुआ।
बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - डॉ. रेड्डी (0.66 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (1.33 फीसदी), यस बैंक (4.06 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (1.34 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.71 फीसदी), कोटक महिंद्रा बैंक (2.97 फीसदी), एक्सिस बैंक (3.98 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (3.79 फीसदी), ओएनजीसी (7.57 फीसदी), एलएंडटी (2.99 फीसदी), इंफोसिस (2.41 फीसदी), टीसीएस (5.52 फीसदी), कोल इंडिया (5.34 फीसदी), बजाज ऑटो (2.97 फीसदी) और आईटीसी (2.56 फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - भारती एयरटेल (9.07 फीसदी), विप्रो (5.02 फीसदी), एशियन पेंट्स (3.66 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (1.11 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (0.59 फीसदी) और मारुति सुजुकी इंडिया (0.59 फीसदी)। इस दौरान, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने अपनी विश्व आर्थिक परिदृश्य रिपोर्ट 2018 और 2019 में वैश्विक अर्थव्यवस्था की विकास दर 2018 और 2019 में 3.9 फीसदी रहने का अनुमान लगाया है, जोकि इसके अक्टूबर में जारी पिछले अपडेट से 0.2 फीसदी अधिक है। आईएमएफ ने अपने जनवरी के अपडेट में कहा कि भारत की वृद्धि दर वित्त वर्ष 2018-19 में 7.4 फीसदी रहेगी, जबकि पहले के अनुमान में इसे 6.7 फीसदी बताया गया था और वित्त वर्ष 2019-20 में भारत की वृद्धि दर 7.8 फीसदी रहेगी।
No comments found. Be a first comment here!