शेयर बाजार : सकारात्मक वैश्विक संकेतों से आई तेजी (साप्ताहिक समीक्षा)

By Shobhna Jain | Posted on 26th Aug 2017 | देश
altimg

मुंबई, 26 अगस्त | बीते सप्ताह घरेलू शेयर बाजार में सकारात्मक वैश्विक संकेतों के कारण तेजी देखी गई। शुक्रवार को गणेश चतुर्थी के कारण शेयर बाजार बंद रहे। साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 71.38 अंकों या 0.23 फीसदी की तेजी के साथ 31,596.06 पर तथा निफ्टी 19.65 अंकों या 0.20 फीसदी की तेजी के साथ 9,875.05 पर बंद हुए। सोमवार को बाजार की कमजोर शुरुआत हुई और सेंसेक्स 265.83 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 31,258.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 83.05 अंकों या 0.84 फीसदी की गिरावट के साथ 9,754.35 पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स में मंगलवार को तेजी आई और यह 33 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 31,291.85 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 11.20 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुआ। बुधवार को सेंसेक्स 276.16 अंकों या 0.88 फीसदी की गिरावट के साथ 31,568.01 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 86.95 अंकों या 0.89 फीसदी की गिरावट के साथ 9,852.50 पर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 28.05 अंकों या 0.09 फीसदी के तेजी के साथ 31,596.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 4.55 अंकों या 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 9,857.05 पर बंद हुआ। 

इस सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे- ल्युपिन (5.42 फीसदी), डॉ. रेड्डीज (5.30 फीसदी), सन फार्मा (2.83 फीसदी), सिप्ला (1.36 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (0.77 फीसदी), भारतीय स्टेट बैंक (0.65 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (0.50 फीसदी) और विप्रो (0.49 फीसदी) सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - कोटक महिंद्रा (0.67 फीसदी), बजाज ऑटो (2.98 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.72 फीसदी), मारुति सुजुकी (0.24 फीसदी), इंफोसिस (1.15 फीसदी) और टीसीएस (0.71 फीसदी)। केद्रींय उत्पाद और सीमा शुल्क बोर्ड की अध्यक्ष वनेजा एन. सरना ने मंगलवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत मुनाफाखोरी पर लगाम रखने के लिए प्राधिकरण का गठन किया गया है, जो एक पखवाड़े में काम करने लगेगा।  वैश्विक मोर्चे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी दी कि मेक्सिको और कनाडा के साथ गहरे मतभेदों के बीच अगर बातचीत असफल रहती है, तो वह इन देशों के साथ नाफ्टा मुक्त व्यापार समझौता रद्द कर देंगे। --आईएएनएस


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india