जेद्दाह 2 जनवरी (वीएनआई) सऊदी अरब मे प्रमुख शिया धर्मगुरु शेख निम्र अल निम्र को फांसी दे दी गयी है.
देश के गृह मंत्रालय के अनुसार निम्र उन 47 लोगों में थे जिन पर चरमपंथ के आरोप थे.उल्लेखनीय है कि कि सऊदी अरब के सुरक्षाबलों ने 2 जूलाई 2013 को इस देश के वरिष्ठ शिया धर्मगुरू आयतुल्लाह शेख बाक़र निम्र पर आक्रमण करके उन्हें बुरी तरह से घायल कर दिया था। बाद में घायल अवस्था मे शेख निम्र को जेल ले जाया गया। अक्तूबर 2014 में सऊदी अरब के एक न्यायालय ने शेख निम्र को फांसी की सज़ा सुनाई थी।
शेख निम्र ने सरकार के ख़िलाफ़ बड़े पैमाने पर हुए विरोध प्रदर्शनों का खुलेआम समर्थन किया था जो 2011 में देश के पूर्वी प्रांत में हुए थे.
दो साल पहले उनकी गिरफ़्तारी और इस दौरान उन्हें गोली मारे जाने के बाद असंतोष फैल गया था.
शेख निम्र की फांसी पर पिछले साल अक्टूबर में मोहर लगाई गई थी.उनके भाई ने कहा है कि उन्हें सऊदी राज्य में ‘विदेशी हस्तक्षेप’ की कोशिश, शासकों की ‘आज्ञा का उल्लंघन’ और सुरक्षाबलों के ख़िलाफ़ हथियार उठाने का दोषी पाया गया था.
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व है कि ईरान के सुन्नी धर्मगुरूओं ने सऊदी अरब के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख बा़क़र निम्र की स्वतंत्रता की मांग की थी ।ईरान के सुन्नी मुसलमानों के धर्मगुरूओं ने संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव, मानवाधिकार आयोग के प्रमुख तथा ओआईसी के महासचिव को अलग-अलग ख़त भेजकर उनसे मांग की थी कि वे सऊदी अरब के वरिष्ठ धर्मगुरू शेख बाक़र निम्र को स्वतंत्र कराने के लिए अपने स्तर पर प्रयास करें।