शेयर बाजार सामान्य मॉनसून की आहट से गुलजार

By Shobhna Jain | Posted on 21st Apr 2018 | देश
altimg

मुंबई, 21 अप्रैल | बीते सप्ताह शेयर बाजारों में तेजी का रुख रहा, जिसमें भारतीय मौसम विभाग द्वारा इस साल सामान्य मॉनसून के अनुमान लगाने का प्रमुख योगदान रहा। साथ ही मार्च में खाद्य कीमतों में नरमी के कारण थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति में भी गिरावट दर्ज की गई और यह 2.47 फीसदी रही। इससे भी निवेशकों के हौसले बुलंद हुए। साथ ही सकारात्मक वैश्विक संकेतों का भी निवेशकों के मनोबल को बढ़ाने में प्रमुख योगदान रहा। 

बीते सप्ताह साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 222.93 अंकों या 0.65 फीसदी की तेजी के साथ 34,415.58 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 83.45 अंकों या 0.80 फीसदी की तेजी के साथ 10,564.05 पर बंद हुआ। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 121.18 अंकों या 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 16,798.94 पर तथा स्मॉलकैप सूचकांक 196.04 अंकों या 1.09 फीसदी की तेजी के साथ 18,178.03 पर बंद हुआ। सोमवार को शेयर बाजारों की सकारात्मक शुरुआत हुई। सेंसेक्स 112.78 अंकों या 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 34,305.43 पर तथा निफ्टी 47.75 अंकों या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 10,528.35 पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 89.63 अंकों या 0.26 फीसदी की तेजी के साथ 34,395.06 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 20.35 अंकों या 0.19 फीसदी की तेजी के साथ 10,548.70 पर बंद हुआ। 

बुधवार को शेयर बाजारों में पिछले 9 लगातार सत्रों की बढ़ोतरी के बाद सुधार देखा गया और सेंसेक्स 63.38 अंकों या 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 34,331.68 पर बंद हुआ तथा निफ्टी 22.50 अंकों या 0.21 फीसदी की गिरावट के साथ 10,526.20 पर बंद हुआ।  गुरुवार को एक बार फिर बाजार में तेजी आई और सेंसेक्स 95.61 अंकों या 0.28 फीसदी की तेजी के साथ 34,427.29 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 39.10 अंकों या 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 10,565.30 पर बंद हुआ। शुक्रवार को सेंसेक्स 11.71 अंकों या 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 34,415.58 पर तथा निफ्टी 1.25 अंकों या 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 10,564.05 पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह सेंसेक्स के तेजी वाले शेयरों में प्रमुख रहे - टीसीएस (8.11 फीसदी), इंफोसिस (0.79 फीसदी), विप्रो (1.70 फीसदी), हिन्दुस्तान यूनीलीवर (3.96 फीसदी), रिलायंस इंडस्ट्रीज (1.15 फीसदी) और महिद्रा एंड महिंद्रा (1.57 फीसदी)। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे - एक्सिस बैंक (6.53 फीसदी), स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (3.90 फीसदी), आईसीआईसीआई बैंक (2.17 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.01 फीसदी), मारुति सुजुकी (1.11 फीसदी), टाटा मोटर्स (5.72 फीसदी), एचडीएफसी (0.49 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.51 फीसदी)। 

व्यापक आर्थिक मोर्चे पर, भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अनुमान लगाया है देश में इस साल मॉनसून सामान्य रहेगा और औसत बारिश 97 फीसदी होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह घोषणा की है। इस मौसम अनुमान में बताया गया है कि इसमें दीर्घकालिक औसत (एलपीए) से पांच फीसदी कम-ज्यादा तक की गलती हो सकती है। इन आंकड़ों में 96 से 104 फीसदी तक को सामान्य मॉनसून माना जाता है। इससे पहले, चार अप्रैल को निजी मौसम अनुमान एजेंसी स्काईमेट ने भी सामान्य मॉनसून का अनुमान लगाया था और 100 फीसदी बारिश होने की संभावना जताई थी, जबकि इसमें पांच फीसदी की गलती की गुंजाइश बताई गई थी।  आईएमडी ने हालांकि कहा कि बारिश को लेकर स्पष्ट तस्वीर जून में ही सामने आएगी। बारिश का मौसम एक जून से 30 सितंबर तक होता है।


Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Thought of the Day:
Posted on 22nd Dec 2024

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india