नई दिल्ली, 24 जून, (वीएनआई) भारतीय वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ का कहना है कि पुलवामा हमले के बाद बालाकोट में एयर स्ट्राइक करते हुए भारत ने अपना सैन्य लक्ष्य हासिल कर लिया है और पाकिस्तान ने हमारे एयरस्पेस में घुसने की हिमाकत नहीं की।
वायुसेना प्रमुख ने पाक के बंद एयरस्पेस पर कहा कि तनाव के बावजूद हमारा सिविल एविएशन बाधित नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने कहा कि एएन-32 विमान की अभी पहाड़ों में उड़ान बंद नहीं होगी। एयरफोर्स प्रमुख ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के बारे में आगे कहा, 'कितने आए कहां गए कैसे किया और किस तरह का कॉम्बैट हुआ...हमने अपना मिलिट्री ऑब्जेक्टिव अचीव किया। उन्होंने अपना ऑब्जेक्टिव अचीव नहीं किया। पर उनमें से कोई हमारे एयरस्पेस में नहीं आया। गौरतलब है कि हाल ही में एयरफोर्स का एएन-32 विमान हादसे का शिकार हो गया था, जिसमें 13 वायुसेना कर्मी शहीद हो गए थे।
No comments found. Be a first comment here!