नई दिल्ली, 20 जुलाई, (वीएनआई) राजस्थान में जारी सियासी घमासान के बीच सचिन पायलट समेत 18 विधायकों को भेजे गए नोटिस पर आज राजस्थान हाई कोर्ट में निर्णायक फैसला आ सकता है।
विधानसभा अध्यक्ष ने सचिन पायलट समेत 18 विधायकों को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 191 की दसवीं अनुसूचि और राजस्थान विधानसभा सदस्य नियम 1989 के तहत यह नोटिस जारी किया था। इस पूरे विवाद की हाईकोर्ट में सुनवाई पूरी हो चुकी है। जिसपर हाई कोर्ट आज अपना निर्णय सुना सकता है। जिसके बाद यह तय होगा राजस्थान में सचिन पायलट और अशोक गहलोत की राजनीती किस ओर आगे बढ़ती है।
गौरतलब है राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी ने बागी सचिन पायलट और उनके समर्थक 18 विधायकों को दल-बदल कानून के तहत नोटिस थमाया था, लेकिन इस नोटिस के खिलाफ सचिन पायलट ने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।