कोलंबो, 4 नवंबर (वीएनआई)| श्रीलंका एयरलाइन भारत में यात्रियों की बढ़ती संख्या और इस क्षेत्र में बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच अपने विमानों की आवाजाही बढ़ाने पर विचार कर रहा है।
श्रीलंकाई एयरलाइन के बिक्री और वितरण के वैश्विक प्रमुख दिमुथु टेन्नाकोन के अनुसार, एयरलाइन पहले से ही भारत के 14 स्थानों पर प्रत्येक सप्ताह 120 से अधिक उड़ानों का परिचालन करती है और अब एयरलाइन अपने नेटवर्क को और मजबूत करने पर विचार कर रही है। टेन्नाकोन ने बताया, "हाल के दिनों में हमने भारत की यात्रा और भारत से बाहर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि देखी है। पिछले वित्त वर्ष में भारत से श्रीलंका जाने वाले यात्रियों की संख्या 1,359,766 थी और वर्ष 2015-16 में यह संख्या 1,285,325 थी। टेन्नाकोन ने बताया, "भारत में अपने संपर्क विस्तार के तहत हम केवल दिल्ली जैसे बड़े शहरों में ही अपनी सेवा का विस्तार नहीं करना चाहते, बल्कि हम टायर-2 शहरों में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराना चाहते हैं, जहां हमें यातायात गतिविधि में बढ़ोतरी नजर आ रही है।"
इस पहल के अंतर्गत, श्रीलंकाई एयरलाइंस ने 1 नवंबर 2017 को मुंबई से प्रतिदिन दो उड़ानों के संचालन की शुरुआत की। हाल ही में एयरलाइंस ने भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए कोयंबटूर और विशाखापत्तनम में भी परिचालन शुरू किया। मौजूदा समय में एयरलाइंस नई दिल्ली से 13 साप्ताहिक विमानों का परिचालन करती है। वहीं चेन्नई से हर रोज पांच उड़ानों का परिचालन होता है। इसके अलावा, तिरूचिरापल्ली और कोच्ची से भी प्रतिदिन दो उड़ानों का संचालन होता है।
No comments found. Be a first comment here!