लखनऊ, 18 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बीती रात ट्रैक्टर और टैंकर की भिड़ंत में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग बुरी तरह से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जबकि मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं सीतापुर के एसपी एलआर कुमार ने बताया कि घायलों को लखनऊ रेफर कर दिया गया है, जबकि कुछ घायलों का यहीं सीतापुर में इलाज चल रहा है। इससे पहले शुक्रवार को लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बलिया डिपो की बस ओवरटेक के दौरान ट्रक से टकरा गई थी।
No comments found. Be a first comment here!