नई दिल्ली, 02 फरवरी, (वीएनआई) आतंकी गतिविधियों में शामिल स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया पर लगे प्रतिबंध को केंद्र सरकार ने 5 सालों के लिए बढ़ा दिया है।
गृह मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद ये आदेश प्रभावी हो गया है। इससे पहले यूपीए सरकार ने 1 फरवरी 2014 को सिमी पर पांच साल का प्रतिबंध लगाया था जिसे मोदी सरकार ने और पांच सालों के लिए बढ़ा दिया है। वहीं इस नोटिफिकेशन में कहा गया है, गैरकानूनी गतिविधियां (निरोधक) अधिनियम, 1967 की धारा 3 की उप धारा (1) और (3) के अंतर्गत केंद्र सरकार सिमी को एक गैरकानूनी संगठन घोषित करती है।
No comments found. Be a first comment here!