नई दिल्ली, 27 मार्च, (वीएनआई) श्रीसाईंबाबा संस्थान ट्रस्ट, शिरडी ने आज कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए महाराष्ट्र सीएम रिलीफ फंड में 51 करोड़ रुपए दिए हैं।
गौरतलब है महाराष्ट्र देश के उन राज्यों में है जो कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 130 लोगों के मामले सामने आ चुके हैं। वहीँ कोरोना के खिलाफ जंग में अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े लोग भी सामने आ रहे हैं। गुरुवार को ही फिल्म प्रभास ने चार करोड़ रुपए पीएम और सीएम फंड में दान किए हैं। सीआरसीएफ के कर्मचारी एक दिन की सैलरी दान कर चुके हैं। तेलंगाना के सभी कर्मचारी एक दिन का वेतन सीएम रिलीफ फंड में दे चुके हैं। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 25 लाख रुपए दिए हैं।
गौरतलब है देश में कोरोना के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 640 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं 66 मरीज अस्पताल से ठीक होकर घर जा चुके हैं। वहीं 18 लोगों की अब तक कोरोना की चपेट में आने से मौत हो चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!