भगोड़ा घोषित विजय माल्या लंदन मे कर रहा है मौजमस्ती, कल फिर एक कार्यक्रम मे पूरी चमक दमक के साथ दिखा

By Shobhna Jain | Posted on 23rd Feb 2017 | खेल
altimg
नई दिल्ली,२३ फरवरी(वी एन आई)भले ही भारत मे बेंको को नौ हजार करोड़ रुपये का चूना लगाने वाले भगोड़े विजय माल्या को भारत तलाश कर रहा हो लेकिन और वह ब्रिटेन में ्पूरी मौजमस्ती कर रहा हैं.दरअसल विजय माल्या को कल लंदन मे एक कार्यक्रम में सेल्फी लेते और तस्वीरें उतरवाते हुए देखा गया. ब्रिटेन में उनकी टीम सहारा फॉर्मूला इंडिया द्वारा उतारी गई नई फॉर्मूला वन कार के प्रचार कार्यक्रम में उन्हें देखा गया. एफ-1 कार के लॉन्च के कार्यक्रम में भारत के वांछित उद्योगपति विजय माल्या सूट पहने हुए सहारा फॉर्मूला इंडिया के दो ड्राइवरों सर्गियो पेरेज और इस्टेबन ओकन के साथ एक तस्वीर में दिखाई दे रहे हैं. फॉर्मूला वन की आधिकारिक वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.फॉर्मूला1.कॉम) पर तस्वीरों के अलावा इस मौके का वीडियो भी अपलोड किया गया है. विजय माल्या की फॉर्मूला1 टीम की नई कार बुधवार को सिल्वरस्टोन में उतारी गई. भगोड़ा माल्या लंबे समय से भारतीय एजेंसियों के निशाने पर है. भारत सरकार भारतीय बैंकों को करोड़ों रुपये का ऋण न चुकाने के मामले में उनके प्रत्यर्पण के लिए ब्रिटेन सरकार से बातचीत कर रही है. ब्रिटेन के उक्त कार्यक्रम की तस्वीरें सहारा फोर्स इंडिया ने ट्वीट और विजय माल्या ने री-ट्वीट भी की हैं.

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Today in History
Posted on 2nd Mar 2025

Connect with Social

प्रचलित खबरें

Today in history
Posted on 24th May 2023
© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india