नई दिल्ली, (वीएनआई) भारतीय रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास को नियुक्त किया गया है। उन्होंने डॉ उर्जित पटेल की जगह ली है जिन्होंने 10 दिसंबर को इस्तीफा दे दिया था।
कैबिनेट की कमेटी ने शक्तिकांत दास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है, इनका कार्यकाल तीन साल का होगा। गौरतलब है शक्तिकांत दास ने भारत सरकार और तमिलनाडु सरकार दोनों के लिए विभिन्न पदों पर कार्य किया है। वहीं वह पूर्व इकोनॉमिक अफेयर्स सेक्रेटरी रहे हैं। वो 2015 से 2017 तक इस पद पर थे। अभी वह फाइनेंस कमीशन के मेंबर हैं साथ ही जी 20 में सरकार के प्रतिनिधि भी हैं।
No comments found. Be a first comment here!