पटना, 23 दिसंबर, (वीएनआई) चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एक बड़ा बयान देते हुए राजनीतिक गलियारे में हलचल पैदा कर दी है। प्रशांत किशोर ने एक समाचार चैनल में कहा, वैचारिक रूप से, मैं किसी अन्य की तुलना में कांग्रेस की विचारधार से ज्यादा जुड़ा हुआ हूं।
बिहार के चंपारण से अपनी "पदयात्रा" शुरू करने के एक साल से ज्यादा समय बाद प्रशांत किशोर ने औपचारिक रूप से स्वीकार करते हुए कहा है कि वह खुद को कांग्रेस की 'विचारधारा' के करीब पाते हैं। उन्होंने साफ शब्दों में कहा है कि, 'मेरी विचारधारा कांग्रेस के करीब है। अब फैसला उनको लेना है कि उनको क्या करना है। वहीं प्रशांत किशोर के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में अटकलें तेज हो गईं कि क्या वह कांग्रेस में शामिल होंगे? हालांकि गठबंधन सहयोगियों ने प्रशांत किशोर के इस बयान का उपहास करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी विश्वसनीयता खो दी है और उन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है।
गौरतलब है प्रशांत किशोर ने पिछले साल 2 अक्टूबर को भितिहरवा आश्रम से अपनी 'पदयात्रा' शुरू की थी। ये वह स्थान जहां से महात्मा गांधी ने 1917 में अपना पहला सत्याग्रह आंदोलन शुरू किया था।
No comments found. Be a first comment here!