मुम्बई, 08 जून, (वीएनआई) देश में जारी अनलॉक-1 के बीच आज शेयर बाजार तेजी के साथ खुला। सेंसेक्स करीब 559.42 अंक की तेजी के साथ 34846.66 अंक के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 168.40 अंक की तेजी के साथ 10310.55 अंक के स्तर पर खुला।
एक जानकारी के अनुसार आज बीएसई में शुरुआत में कुल 943 कंपिनयों में ट्रेडिंग शुरू हुई, इसमें से करीब 835 शेयर तेजी के साथ और 65 गिरावट के साथ खुलीं। वहीं 43 कंपनियों के शेयर के दाम बिना घटे या बढ़े खुले।