लखनऊ, 27 सितम्बर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते बुधवार रात से लगातार हो रही बारिश के कारण कई जगहों पर जलभराव हो गया है। जिसकारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन दिन तक शहर में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं। वहीं खराब मौसम के कारण पहली से 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल बंद हैं। वहीं लगातार हो रही बारिश से चंदौली में नियमताबाद ब्लॉक के बरौली गांव में आज सुबह एक झोपड़ी के ढह जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि भारी बारिश की वजह से आम लोगों की बिजली किल्लत का भी सामना करना पड़ा।
No comments found. Be a first comment here!